India's must popular web browser best mobile browser भारतीयो के तीन लोकप्रिय वेब ब्राउजर जो फिक्स है सब कार्यो के लिए


India's top best browser likely browser of India

Mobile browser desktop browser

भारतीयो के तीन पसंदीदा ब्राउजर जिन्मे से किसी एक को लगभग हर भारतीय यूज करता है

Top three best web browsers in the world

1 chrome
2 opera
3 uc browser

इन तीनो ब्राउजर की अपनी खासियत है ये तीनो अपने आप मे बेहतर और कामयाब ब्राउजर है

 क्रोम ब्राउजर all time best browser in all way like security, performance, speed, updated or slim browser

यह गूगल द्वारा निर्मित है और २००८ मे लांच किया गया
यह ब्राउजर वेब पेज performance, सुरक्षा, गति और बेहतरीन अपयोगिता के लिए जाना जाता है.

Worlds top lite Browser Opera browser

अोपेरा सोफ्टवेयर द्वारा निर्मित यह ब्राउजर lite यानी हलकापन के लिए जाना जाता है
ओपेरा मिनी का लाइट मे और बेहतर आधार है यह ब्राउजर धीमा डाटा कनेक्शन पर अच्छा प्रदर्शन करने मे सफल है वैसे क्रोम भी जबरदस्त है जो धीमा कनेक्शन पर वेब पेजो को लाइट मे बदल देता है
इसकी अन्य उपलब्धि एड् ब्लॉकिंग है लेकिन ऐसा करके यह वेब सामग्री प्रदाताओ के लिए बुरा करता है जिनका जरीया या जूनुुन एड्वरटाईज होता है.

In top browser UC browser

इसका निर्माता यूची वेब है जो अलिबाबा ग्रुप सम्बद्ध है इसे भारत है २००४ मे लांच किया गया.
यूची ब्राउजर स्पीड के लिए जाना जाता है लेकिन क्रोम की तरह बेहतर web page losing performanceदेने मे नाकाम है परन्तु best browser for movies videos downloading होने के नाते यह टॉप मे जगह बनाने मे कामयाब ब्राउजर है जो अपने प्रोफेशन को दर्शाता है.

How to make Money form browser browsing or online activities सर्च करके रूपया कमाए खोजो और कमाओ एप से कमाए पैसा

Make money earn money money from online activities browse and earn money

आप अपने मजे के साथ कमा सकते है मनी तो चलिए क्यो ना इसे आजमाए . यह एक रिवार्ड प्रोग्राम है अनोखा मार्केटिंग प्लान 
आप रोजाना opera chrome, uc browser पर सर्च करते है लेकिन आपको कुछ नही मिलता मिले भी क्यो आप सर्च कर रहे है आपकी जरूरत है लेकिन यहा आपको जरूर मिलेगा.
आप यहा भी ऐसे ही सर्च करेंगे जैसे वहा पर यहा यह आपको यहा पर हमेशा के लिए बनाए रखने के लिए आपको कुछ रूपया बनाने के लिए points rewards प्रदान करता है.

वैसे आपको सर्च तो करना ही है कुछ तो क्यो ना यहा सर्च करें जिससे आप कुछ मनी कमा सकते है.

यहा आप जितना ज्यादा सर्च करोंगे उतने ज्यादा  points बनेंगे एक हजार पाइंट पर एक रूपया जब ये दस हो जाए तो आपको मोबाइ पर रिचार्ज या डाटा मिल सकता है खरिद सकते है.
आप इस लिंक से उस ऐप तक पहुच बना सकते है और एक बार उपयोग करके देख सकते है link tap हाँ इसका साइज क्रोम ब्राउजर के लगभग है

खतरनाक खबर ! सिम के आईकन(सिगनल) की जगह नो सर्विस दिखे तो बर्बादी निश्चित if show no service on sim signal place

आपको यह न्यूज पडकर हैरानी होंगी कैसे आपकी सिम ब्लॉक कर आपके ही नम्बर पर कोई दुसरी सिम निकाल कर आपके समस्त डाटा को ऐक्सेस कर ले बैंक से रूपया निकाल ले.

Banking security, biography security sim card security phone security

Hinditipsbook.blogspot.com आपके लिए जबरदस्त न्यूज और टिप्स महत्वपुर्ण बात जिसे आप. शायद. ही जानते 

पढिए न्यूज
मंडीदीप के कारोबारी की कंपनी के खाते से 49 लाख रुपए की रकम निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कंपनी के डायरेक्टर की नेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड सिम को ब्लॉक कर दूसरी सिम इश्यू करवा ली थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर नो सर्विस लिखा आ रहा था।

सायबर सेल ने इस मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सायबर सेल पुलिस के अनुसार अरेरा कॉलोनी निवासी आनंद जैन (50) पिता एमएल जैन और आरबी प्रसाद प्रास्ट इंजीनियर्स नाम की मंडीदीप में कंपनी पार्टनरशिप में संचालित करते हैं।

उन्होंने सायबर सेल में शिकायत की है कि उनकी कंपनी का खाता अरेरा कॉलोनी ई-8 में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है। उनकी कंपनी के खाते से आरटीजीएस, आईएमटीएस और एनईएफटी के माध्यम से 49 लाख रुपए निकाले गए हैं।

इस पर सायबर सेल से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटीएक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

मोबाइल ब्लॉक कर दिया था
First mobile number blocked and after that with same document opened a new sim card

आरोपियों ने खाते से पैसे निकालने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। आरोपियों ने कंपनी के डायरेक्टर आनंद जैन के बीएसएनएल के नंबर को ब्लॉक करवा दिया था।

 उनके मोबाइल नंबर की दूसरी सिम मुहैया करवाई थी, जो न्यू मार्केट के बीएसएनएल दफ्तर से हुई थी।

आरोपियों ने इस दूसरी सिम उपलब्ध करवाने के लिए आनंद जैन के फोटो आईडी का उपयोग किया गया था।

 जिसमें उनकी फोटो पर किसी दूसरे का फोटो लगा हुआ था। जबकि नाम और पता उनका ही था। 

आरोपियों ने इस नंबर अलावा अपना अतिरिक्त नंबर 9302953368 दिया था। जिस पर कई बार फोन लगाने के बाद भी यह नंबर बंद आ रहा है।


मोबाइल पर नो सर्विस लिखा आ रहा था

यह no service आपके सिम के सिगनल टावर नाम की जगह दिखता है फोटो मे 

कारोबारी आनंद जैन के अनुसार उनकी सिम को आरोपियों ने जब ब्लॉक करवा दिया था तो इसका उपता ही नहीं चल पाया था। उनकी मोबाइल पर नो - सर्विस लिखकर आ रहा था। 

जब उन्होंने बीएसएनएल के दफ्तर में बात की तो पता चला कि उन्होंने सिम बंद कर दूसरी सिम इश्यू कर दी है। आरोपियों ने 15 सितंबर को शाम छह बजे ही उनके मोबाइल नंबर जो नेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड उसको ब्लाक कर दिया था।


पूर्व में इसी तरह डाक्टर के खाते से निकले थे 99 लाख
पूर्व में इसी तरह से एमएलए क्वाटर में रहने वाले डा.एके सक्सेना के खाते से 99 लाख रुपए निकाल लिए थे।

जिसमें उनकी सिम को बैंक में जाकर ब्लॉक करवाया गया था। इस वारदात में उनका नौकर शमिल था। जिसका खुलासा दो साल बाद भी नहीं हो पाया है।

इस तरह की साजिशो से बचने के लिए टिप्स
सरकार को सिम biometric verifyके बाद देनी चाहिए क्योकी मोबाइन नम्बर की सुरक्षा जरूरी है

सिम को खोने या किसी अन्य कारण से उसी नम्बर पर दुबारा प्राप्त करनी हो का जरीया बायोमेट्रिक हो जिससे फिंगर या आइरिस स्कैनर से वैरिफाई के बाद सिम जारी हो

अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखे

अपना सिम सुरक्षित रखे

बैंक मे दिया मोबाईल नम्बर किसी को न दे या कोनसा मोबाइल नम्बर बैंक मे दिया है किसी को भी न बताए


इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करे वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर पर.
इस लिंक को कॉपी करके शेयर करें लिंक क्लिक 

Amazing Yamaha scooter X-max launched in European countries यामाहा का नया जबरदस्त का स्कूटर


Know what is facilities, price and new of yamaha xmax scooter

यामाहा एक्स मैक्स स्कूटर 



जापानी टू व्हीलर कंपनी यामाहा ने स्कूटर सेगमेंट में अपना एक नया प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है। यामाहा ने 125सीसी स्कूटर को X-Max को लॉन्च कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है।

न्यू Amazing scooter launched in European countries

फिलहाल भारतीय ग्राहको को इसके लिए इंतजार करना पडेंगा

कंपनी इस स्कूटर को चार कलर (Sonic Grey, Blazing Grey, Phantom Blue और Radical Red) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

वहीं  बात करें यामाहा के इस नए स्कूटर के फीचर्स की तो एक्स मैक्स स्कूटर को ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

इस स्कूटर में एक खास तरह का सेंसर दिया गया है जो कि पिछले पहिए की स्पीड का ध्यान रखता है। इसमें 15 इंच के व्हील लगाए गए है जो टेलिस्कोपिक सस्पेंशन से लैस हैं।

इससे राइड स्टैबिलिटी और कंट्रोल बेहतर रहता है। इसका आकर्षक लुक भी इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग खड़ा करता है।

Yamaha X-Max स्कूटर की सीट के नीचे दो हेल्मेट रखने जितना स्पेस है।

वहीं स्कूटर में सेंट्रल एलईडी डिस्प्ले है, जो कि ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स से लैस है।

इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन को देखें तो इस स्कूटर में 124सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है।

इस इंजन के साथ यह 8,750 आरपीएम पर 14बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 12 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

How to secure my smartphone phone from harmful apps or dangerous malware, virus in Hindi स्मार्टफोन को सुरक्षित कैसे रखें एप्पस वायरस मेलवेयर से ..

Information technology it का सबसे बड़ा दुशमन है virus, malware or harmful apps
Present time मे फोन मे कई जरूरी डाटा जैसे information, videos, daily dairy, photos and much more data सेव रहता है. अब अचानक यह चला जाए खो जाए तो कितनी टैंशन होती है यह हर वह व्यक्ति जानता है जो important material seve करके रखता है.

How to protect my smartphone from harmful apps


हम यहां गूगल की एक ऐसी सर्विस के बारे मे बता रहे है जो फोन को harmful एप्पस से बचाती है और आपके फोन को सुरक्षित रखने मे महत्वपुर्ण योगदान देती है.

सोचे अगर एक harmful app आपके फोन मे डाउनलोड हो जाए तो क्या क्या नही कर सकता है!
फोन से पासवर्ड, बैंकिंग डाटा, पर्सनल डाटा चुरा सकता है फोन को खराब कर सकता है मेलवेयर , वायरस फोन मे फैला सकता है.

Can Google protect my smartphone from harmful apps

can Google play store is secure?

Google play store नामक एप डाउनलोडिंग प्लेस जहा यह सुविधा दि जाती है.
वैसे गूगल खतरनाक और बुरे एप्प प्ले स्टोर मे नही रखता फिर भी गूगल ने प्ले स्टोर पर एक सुविधा दी है जहा से आपके फोन मे मौजूद एप्पस को स्केन किया जाता है और आप जिन एप्पस को डाउनलोड कर रहे है उन्हे स्केन करके इन्स्टाल किया जाता है.

नीचे फोटो मे देखे कैसे इसे ओपन करे
रेड निशान से हाइलाइट





If your phone secure form harmful apps then show this type

Look s good