Trustworthy or right way! How to earn money on my smartphone Android phone iOS in Hindi फोन से रूपया पैसा कमाए पाए आसान तरीके से



आप बिना किसी hard work के simple trick से आसानी से कुछ Money earning कर सकते हैं जब इसमे आप मुग्ध हो जाओगे यह विस्तृत हो जाएगा.

आप आसानी से earn money from mobile smartphone से कर सकते हैं.

आप अपने फोन की स्क्रीन पर ads के लिए जगह  देकर रूपया कमा सकते हैं यह बिल्कुल आसान है.

नीचे लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट से या
आप एप्प डाउनलोड करें (  यह app download and install or earn money नहीं है)  उसमें
साइन इन करे

Mod - normal    चुने
Sing up - email से या फेसबुक से हो.

अब आप सीधे एप्प के dashboard पर होंगे
एक ईमेल आएंगा ईमेल देखें और वहां आए ♌ लिंक पर click करके उसे confirm करे ताकि पेमेंट आदि के लिए verified email address का उपयोग हो

कब होगी earning
जब आपका फोन लॉक होगा तो इसे आप खोलेंगे, खोलते समय कुछ एड दिखेंगे बस यही एड और न्यूज आपकी money making करेंगे.

Payment way
आप PayPal se or amazon and other Gift Card से प्राप्त करेंगे.
मात्र 2$  minimum payment payouts
यह simple or right way हैं money earning का.
एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे download app 

नोकिया 8 स्मार्टफ़ोन के फीचर और मूल्य | 📱 Nokia 8 smartphone price or Features in hindi tips book



नोकिया ने लंदन में नोकिया-8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में सबसे एडवांस्ड एल्यूमीनियम बॉडी दी गई है।

बुधवार को लंदन में हुए HMD ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया।

कंपनी के दावे के मुताबिक यह दुनिया का पहला ड्यूल साइट वीडियो से लैश फोन हैं. इसमें आप एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा यूज कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में

Features of Nokia 8 smartphone in Hindi tips book 


1-फोन में 5.3-इंच की क्वाड HD डिसप्ले है।

2-क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगेन 835 प्रोसेसर दिया गया है। 3-एंड्रॉयड 7.1.1 दिया गया है।

4- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है।

Price of Nokia 8 smartphone 

5-फोन की कीमत यूरोप में 599 यूरो या 45 हजार रुपये के बराबर है।

Additional features of Nokia -8 smartphone 

इसके अलावा Nokia 8 को आईपी54 की रेटिंग मिली है, यानी यह पानी के छीटों से पूरी तरह सुरक्षित है।

Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर हैं।
फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।

अपनी बाइक मोटरसाइकिल को कैसे बेहतर रखे - बाइक रख रखाव | How to get healthy bike in Hindi tips book

जिस बाइक पर आप शान से घूमते है रख रखाव maintenance का ख्याल नहीं रखा तो वह आपको शर्मिंदा भी कर सकती हैं बीच सड़क धक्का लगाना पढ़ सकता है जल्दी बूढ्ढ़ी भी हो सकती हैं 

Bike maintain tips best maintenance best riding 

अगर आप आपकी बाइक को अच्छे से रखना चाहते हो तो समय समय पर कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिससें आपकी बाइक हमेशा एक अच्छे तरीके से रह सकती है, आपको हमेशा टाइम टू टाइम उसकी सर्विस का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं।

Service in time and clean engine 

साथ ही हमेशा इंजन की रेग्युलर सर्विसिंग कराते रहें, सर्विसिंग के वक्त कार्बियुरेटर और वॉल्व की सफाई ज़रूर कराएं, यह हमेशा 1500 किलोमीटर के बाद कार्ब्युरेटर को साफ करें, साथ ही बाइक के स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें.

Use best oil 

अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें, साथ ही ध्यान रखे की ध्यान रखें कि इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो और समय समय पर इसको देखते रहे।

In time bike air filter clean 

ध्यान देने योग्य बात यह है की बाइक बाइक की एयर फिल्टर को समय समय पर साफ करते रहें तथा जरूरत होने पर इसको बदल ले.

Bike clutch tire 

क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें, चेन को हमेशा साफ रखें, टायर और बैटरी समय समय पर चेक करते रहे अगर कोई कमी हो तो इसको समय पर सही करा ले।

मोबाइल नम्बर पता करें क्या आप अपना मोबाइल नम्बर भूल गए हैं ऐसे पता करें how to know my mobile number

मेरे मोबाइल नम्बर कैसे पता करू

 mera mobile number kaise pata karo 

अपने Airtel , Vodafone, idea, bsnl, Reliance, Aircel , uninor का मोबाइल नम्बर पता करें 

How to know my Airtel mobile number 
मेरा एयरटेम मोबाइल नम्बर कैसे पता करू भुल गया हूँ 
एयरटेल के लिए ussd code *121*9# डायल करें 

वोडाफोन के लिए *111*2#

BSNL ke liye ussd code *222#

आइडिया का मोबाइल नम्बर पता करें idea ussd code = *1# डायल करें 

रिलायंस के लिए युएसएसडी कोड है *1# इसे dial करके मोबाइल नम्बर पता करें 

यूनीनर uninor or ke लिए  *1# डायल करना है ।

और एयरसेल के लिए *555# से अपना मोबाइल नम्बर जाने ।

किसी भी तरह की जानकारी टिप्पस के लिए टिप्पणी comment जरूर करें ।