भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार ने फुलाई बिजेपी और कांग्रेस की सांसें

ब्रेकिंग न्यूज़! डूंगरपुर बांसवाड़ा सासंद उम्मीदवार राजकुमार रोत ने संसदीय क्षेत्र बांसवाड़ा में काग्रेंस बिजेपी के नेताओं के पसीने छुड़ा रखें है। 

जहाँ बिजेपी से जीत को आश्वस्त होकर महेंद्र मालवीया चुनावी तैयारी कर रहे थे वही बिएपी से उम्मीदवार राजकुमार रोत के मैदान में आ जाने से उनकी सांसें बढ़ गई है। 


वही काग्रेस के स्थानीय नेताओं को

अपना जनाधार खोने का डर सता रहा है। 


मालवीया को लग रहा था मुकाबला त्रिकोणीय होगा और

वो जीत जाऐंगे। 

लेकिन उधर काग्रेस और बाप में गठबंधन की बातों ने मालवीया के लिए भुचाल ला दिया है। 


वही काग्रेस की क ई नेताओं का बिजेपी में पदार्पण भी करवाया गया है मालवीया के द्वारा। 


साथ ही राजकुमार रोत ने सांसद उम्मीदवार बनाया जाने के बाद

बांसवाड़ा में हुई आरक्षण सभा में कह दिया है कि अगला सांसद वही बनने जा रहे हैं। 


अब बता दे कि डुंगरपूर बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र में 70-80℅ आदिवासी लोग रहते हैं। 

इनका 40℅50℅ वोट जिस किसी पार्टी को मिल जाए उसकी जीत पक्की है। 


जहाँ तक कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नही उतारा है

राजकुमार रोत की जीत पक्की लग रही है

क्योंकि अधिकांश युवा उनके साथ है। 

वही st  के अलावा अन्य समाज के लोग भी उन्हें क्षेत्र के लिए आवाज उठाने और बोलने वाला नेता मान रहे हैं। 

वही मालवीया जिस बिजेपी कक्षा दामन थामे है उसी के बिजेपी

नेताओं ने उनके लिए भ्रष्टाचार के मामले में कार्यवाही की बात भी करी है। 

देखना दिलचस्प होगा की चुनाव के बाद क्या नतीजे आने वाले है। 


मोदीजी ने आपके लिए क्या किया जाने

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you