👉 घर छोडा़ नहीं निकाला गया है!
रही बात देश की
1. तो राम मन्दिर से फायदा सिर्फ ब्राह्मण जात का हुआ और किसे राम मन्दिर से क्या फायदा हुआ।
2. रही बात देश की ताकत की अगर पुर्व की सरकारों ने कुछ नहीं किया होता तो क्या मोदीजी आज तेजस, जहाज, मिलिट्री जीप में चढकर नाचने के बजाय 🚲🚲🚲🚴🚴 साइकिल पर बम ले जा रहे होते।
3. मोदीजी ने प्राइवेटाइजेशन किया ताकि गरीब, कमजोर वर्ग के लोग सिर्फ कंपनी में मजदूरी करें
4. मोदी ने रेलवे, एयरपोर्ट बेचे, सरकारी फेक्ट्री बेची, कमजोर दलित आदिवासी एससी एसटी ओबीसी के लोगों की नौकरी छीनी
5. मोदीजी किसानों के खिलाफ कानून लाएं 👉 ताकि बिजनेसमैन औने पोने दामों में उनसे अनाज खरीद और भंडार कर सकें।
6. मोदीजी ने सरकारी नौकरीयों में लीज पर भर्ती सिस्टम लागू किया।
7. मोदीजी ने विकास, स्टेच्यु, रेलवे, के लिए जबरदस्ती गरीब कमजोर की जमीन अधिग्रहित की।
8. कोरोना काल में लोग मरते रहे
मोदी जी ने कोई व्यवस्था नहीं की फिर एक दिन महल से निकल कर थालीयां बजवाई
9. मोदीजी मणिपुर में हो रही लुट मार और हत्या के लिए एक शब्द भी नहीं बोले
10. दो समुदायों के बीच मोदी, RSS OR BJP ने दुश्मनी करवाई ताकि वहाँ की जमीन और संसाधन पर बिजेपी और बिजनेसमैन का कब्जा हो।
11. मोदीजी के काल में भी देश में आदिवासी के ऊपर पैसाब किया।
12. मोदीजी के काल में ही गुजरात में दलित को मारा पीटा जाता है।
13. मोदीजी के काल में ही
14. धंधा करने सारा पैसा अडानी को दैने के लिए
15. सेना में अग्नीवीर लाया गया ताकि वहा से पैसा बसा कर अडानी और अंबानी को हथियार बनाने दे सकें।
16. रेलवे नौकरी मांगने वालों को बिहार से यूपी तक संडको पर पीटा गया।
17. आदिवासियों के वन अधिकार कानून को कमजोर किया।
यही मोदी सरकार है न यह भारत सरकार नहीं मोदी सरकार है। अबकी बार मोदी हटाओ।
इसने पुरे देश को गर्त में डाला
और जुठा प्रचार करके महान बन रहा
रोज खुद की मार्केटिंग एडवरटाइजिंग में करोड़ों ख़र्च करता है।
जगह जगह इसके पोस्टर लगे हैं।
रोज दिन के 12- 12 कपड़े बदलता है।
चाय ☕ वाला प्रधानमंत्री सिर्फ धंधा कर सकता है देश को चलाने के लिए धंधा करने वाले की जरूरत नहीं है।
इसने पुरे देश को अपनीं खुद की कंपनी समझ लिया है।
सोचों मोदीजी ने सच में आपके भविष्य के लिए क्या किया है❓
अपनी राय कंमेट में ज्ञान और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।।
मोदीजी जिंदाबाद थे रहेंगे।
ReplyDeleteजय श्री राम