रिलायंस जियो घोषणा की 10 बातें | Reliance Jio



रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए किया नया ऐलान, जानिये 10 बड़ी बातें



1- अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी।

2-रिलायंस जियो का मौजूदा टैरिफ प्‍लान (हैप्‍पी न्‍यू ईयर) एक साल के लिए आगे बढ़ा।

3-जियो प्राइम की सदस्यता चुनने वाले मौजूदा ग्राहकों के लिए असीमित वायस और डेटा के लिए एक बार में 99 रुपये का शुल्क और 303 रुपये मासिक शुल्क देना होगा।

4 -जियो अपनी आमंत्रण योजना की अवधि खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से मुफ्त वायस कॉल और रोमिंग पेश करेगी।


5-रिलायंस जियो आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दोगुना करेगी।


6-हर टैरिफ प्‍लान में दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में बीस फीसदी अधिक डेटा देने की योजना।


7-प्राइम ऑफर के तहत जियो की अनिमिलटेड सेवाएं एक साल के लिए जारी रहेंगी।


8-शुरुआती दौर में ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबरशिप मिलेंगी।


9-हैप्‍पी न्‍यू ऑफर का आगे भी फायदा लेने के लिए आपको जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।



10-जियो प्राइम मेंबर्स 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्‍पी न्‍यू ऑफर का अनलिमिटेड फायदा ले सकेंगे। रिलायंस जियो का अब 2017 के अंत तक भारत के 99 फीसदी आबादी को ग्राहक बनाने का लक्ष्‍य है। मोबाइल डेटा इस्‍तेमाल में यह भारत में पहले स्‍थान पर पहुंच गया है। अन्‍य ऑपरेटर्स के मुकाबले जियो की डेटा क्षमता दोगुनी है।

सबसे फास्ट सुपर कंम्प्यूटर बना रहा चीन | China making a fast supercomputer



चीन बना रहा है सबसे तेज सुपर कंप्यूटर

यह सुपरकंप्‍यूटर चीन के नेशनल सुपर कंप्यूटर तियानजिन सेंटर में बन रहा है. सेंटर के डायरेक्‍टर मेंग शियानफेई ने कहा- वे इस साल तक ऐसे फास्‍टेस्‍ट सिस्‍टम का निर्माण करेंगे.

शियानफेई के मुताबिक चीन की यह कोशिश है कि वह दुनिया के पहले प्रोटोटाइप एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर ‘तिन्हे-3’ के प्रोडक्‍शन के लिए हाई परफॉरमेंस वाले प्रोसेसर और दूसरी अहम टैक्‍नॉलॉजी हासिल कर पाए.

 चाइना डेली की रपट के मुताबिक, प्रोटोटाइप के 2018 तक पूरा होने की संभावना है.

इस सिस्‍टम में ‘एक्सास्केल’ का मतलब है कि यह एक क्यूटीलियान (एक के बाद 18 से 0 तक) परसेकेंड कैल्‍कुलेशन कर सकता है.

यह वर्ल्‍ड के मौजूदा स्पीड चैंप ‘सनवे तइहुलाइट’ से कम से कम 10 गुना तेज होगा. यह चीन का पहला सुपरकंप्यूटर होगा, जिसमें घरेलू डिजाइन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा. भारत सुपरकंप्‍यूटर बनाने की रेस में कहीं भी नहीं है. 

आधार कार्ड का न हो गलत इस्तेमाल इसके लिए ध्यान रखें ये बातें



क्यों जरूरी है आधार कार्ड को सुरक्षित रखना Aadhar Card 

आधार कार्ड आपकी पहचान है यह आपके नाम, पते को ही नहीं आपके शरीर (शारीरिक पहचान ) को भी कैद करके रखता है ।

अपना कार्ड किसी और को देने से पहले यह जान ले कि वह इसका क्या करने वाला है । कहीं वह इसका गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगा!

आजकल कई लोग दुसरों के डाॅक्यूमेंट्स से फर्जी में काम निकलवा देते हैं ।

आपको उदाहरण दिया जा रहा है - एक लड़की रिचार्ज करवाने रिटेलर के पास जाती हैं । नम्बर डालती हैं रिचार्ज करवाती हैं ।

रिटेलर के मोबाइल में रिचार्ज इस नम्बर पर हो गया करके मैसेज आता है.. नम्बर लड़की का मैसेज में होता है । वह इसका गलत इस्तेमाल करते हूए लड़की का नम्बर किसी ओर को बेच देता है यह खुद उसका इस्तेमाल करते हुए लड़की पर फोन करता है ।

ठीक इसी प्रकार डाॅक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकता है


जैसे–
 सिम लेने के लिए
होटल में कमरा बुक करने
इत्यादि कई।

इसलिए अपने कागजात सुरक्षित रखना जरूरी है खासकर गलत इस्तेमाल से बचने, बेकार झंझट में न पड़ने के लिए ।