रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए किया नया ऐलान, जानिये 10 बड़ी बातें
2-रिलायंस जियो का मौजूदा टैरिफ प्लान (हैप्पी न्यू ईयर) एक साल के लिए आगे बढ़ा।
3-जियो प्राइम की सदस्यता चुनने वाले मौजूदा ग्राहकों के लिए असीमित वायस और डेटा के लिए एक बार में 99 रुपये का शुल्क और 303 रुपये मासिक शुल्क देना होगा।
4 -जियो अपनी आमंत्रण योजना की अवधि खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से मुफ्त वायस कॉल और रोमिंग पेश करेगी।
5-रिलायंस जियो आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दोगुना करेगी।
6-हर टैरिफ प्लान में दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में बीस फीसदी अधिक डेटा देने की योजना।
7-प्राइम ऑफर के तहत जियो की अनिमिलटेड सेवाएं एक साल के लिए जारी रहेंगी।
8-शुरुआती दौर में ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबरशिप मिलेंगी।
9-हैप्पी न्यू ऑफर का आगे भी फायदा लेने के लिए आपको जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी।
10-जियो प्राइम मेंबर्स 31 मार्च 2018 तक जियो हैप्पी न्यू ऑफर का अनलिमिटेड फायदा ले सकेंगे। रिलायंस जियो का अब 2017 के अंत तक भारत के 99 फीसदी आबादी को ग्राहक बनाने का लक्ष्य है। मोबाइल डेटा इस्तेमाल में यह भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है। अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले जियो की डेटा क्षमता दोगुनी है।