किस समय इंटरनेट स्पीड तेज (ज्यादा ) रहती हैं?
जानिए किस टाइम पर आपको जिओ की स्पीड तेज मिलेगी
रिलायंस ने जिओ की फ्री सर्विस तो शुरू की लेकिन स्पीड के लिए जो वादा कंपनी ने किया था वो स्पीड नहीं मिल रही है.
इसके कई कारण हो सकते है. जिओ की स्पीड बढ़ने के लिए कई एप्लीकेशन तरह तरह की ट्रिक्स लेकर आये लेकिन कोई उपाय स्पीड बढ़ने में कामयाब होता नहीं दिखा.
आज हम आपको बताने जा रहे है की आखिर कौन सा ऐसा समय है जिस समय जिओ की स्पीड आपको अच्छी मिलेगी.
सुबह 5 से 10 बजे तक आपको जिओ की स्पीड काफी अच्छी मिलेगी क्योंकि इस टाइम पर नाईट यूज़र सो जाते है साथ ही मॉर्निंग यूज़र्स अपने डेली रूटीन के कामो में व्यस्त रहते है.
यह समय हर एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस समय लोग ऑफिस, स्कूल-कॉलेज जाने के लिए तैयार होते हैंतो ऐसे में इस टाइम पर आपको जिओ की शानदार स्पीड मिलेगी.
आपको बता दें कि सुबह 5 से 10 बजे तक 168kbps या इससे भी ज्यादा की स्पीड मिल रही है.