रिलायंस जिओ की स्पीड किस समय ज्यादा होती हैं? janie+kis+taim+par+aapako+jio+ki+spid+tej+milegi

किस समय इंटरनेट स्पीड तेज (ज्यादा ) रहती हैं? 

जानिए किस टाइम पर आपको जिओ की स्पीड तेज मिलेगी


रिलायंस ने जिओ की फ्री सर्विस तो शुरू की लेकिन स्पीड के लिए जो वादा कंपनी ने किया था वो स्पीड नहीं मिल रही है.

इसके कई कारण हो सकते है. जिओ की स्पीड बढ़ने के लिए कई एप्लीकेशन तरह तरह की ट्रिक्स लेकर आये लेकिन कोई उपाय स्पीड बढ़ने में कामयाब होता नहीं दिखा.

आज हम आपको बताने जा रहे है की आखिर कौन सा ऐसा समय है जिस समय जिओ की स्पीड आपको अच्छी मिलेगी.

सुबह 5 से 10 बजे तक आपको जिओ की स्पीड काफी अच्छी मिलेगी क्योंकि इस टाइम पर नाईट यूज़र सो जाते है साथ ही मॉर्निंग यूज़र्स अपने डेली रूटीन के कामो में व्यस्त रहते है. 


यह समय हर एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस समय लोग ऑफिस, स्कूल-कॉलेज जाने के लिए तैयार होते हैंतो ऐसे में इस टाइम पर आपको जिओ की शानदार स्पीड मिलेगी.

आपको बता दें कि सुबह 5 से 10 बजे तक 168kbps या इससे भी ज्यादा की स्पीड मिल रही है.

इस स्पीड के साथ 1 GB की मूवी लगभग 20 से 25 मिनटों में डाउनलोड हो जाती है.

संसार के सबसे उत्तम प्रमुख सर्च इंजन | Words Top 9 best Web Search Engine



सर्च इंजन 

Worlds top best search engine where are you search all 


क्या काम / कार्य करते हैं सर्च इंजन - सर्च इंजन क्या है? 

सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है। सर्च इंजन एक प्रकार की वेबसाइट है । 

यह आॅनलाइन संग्रहालय है जिसमें वेबसाइटे , फोटो,  विडियो व इनकी लिंक भरी होती हैं , सर्च इंजन संग्रह करता है न कि सामग्री का मालिक । सर्च इंजन पर हम किसी भी तरह की जानकारी सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब एक सूचना स्पेस है जो किसी भी वेब रिसॉर्स के यूआरएल से पहचाना जाता है। कोई भी सूचना इन सर्च इंजन से ही खोजी जाती है। 

सर्च की हुई जानकारी वेब पेज, वीडियो, चित्र, और फाइलों का एक संग्रह होती है।

संसार के सबसे उत्तम प्रमुख सर्च इंजन 


1. गूगल डॉट कॉम

गूगल डॉट कॉम डॉमेन नेम 15 सितंबर, 1997 में रजिस्टर हुआ था। दुनिया में यह सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है।
लैरी पेज और सेर्गे ब्रिन द्वारा स्थापित किया गया है, वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र थे।
अब ये अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है।

2. बिंग डॉट कॉम

बिंग डॉट कॉम दूसरा पॉपुलर सर्च इंजन है। इसे माइक्रोसॉफ्ट ने ऑपरेट किया है। ये कई चीजें सर्च करने की सुविधा देता है।

ये अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 2009 में लॉन्च हुआ था।


3. याहू डॉट कॉम

इस सर्च इंजन को 1994 में स्थापित किया गया था। ये तीसरा ऐसा सर्च इंजन हैं जो पॉपुलर है। करीब 800 मिलियन लोग इस सर्च इंजन पर हर महीने विजिट करते हैं।


4. आस्क डॉट

आस्क डॉट को आस्क जीव्स के नाम से जाना जाता है। इस सर्च इंजने को 1996 में शुरू किया गया था। इस इंजन पर दुनिया के 150 मिलियन लोग हर महीने विजिट करते है।


5. एओएल

एओएल एक अमेरिकी ग्लोबल मास मीडिया बेस्ड कंपनी है। इसे 1983 में शुरू किया गया था।


6. वाह

वाह! एक ऑनलाइन सेवा है जो वर्ष 1996 में Compuserve.com द्वारा चलाया जाता था।


7. डकडकगो

डकडकगो सातवां सबसे पॉपुलर सर्ज इंजन है। कंपनी का नाम बच्चों की गेम डकडकगो से निकला गया नाम है।


8. डॉगपाइल

डॉगपाइल को नवंबर 1995 में आरॉन द्वारा विकसित किया गया था। जो बाद में गो2नेट को बेच दी गई। डॉगपाइल एक और लोकप्रिय सर्च इंजन है।


9. इन्फोस्पेस
इन्फोस्पेस को ब्लूकोरा के नाम से भी जाना जाता है। ये सर्च इंजन अन्य सर्च इंजनों की तरह ही है। इसे मार्च 1996 में स्थापित किया गया था।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ( उपयोग ) _ सावधानी



क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त रखिए ये सावधानियां 

आॅनलाईन मनी हमारे ज्ञान और एक्सपर्ट के अभाव में असुरक्षित हो जाती है । 

इससे समय की बचत और झंझट की कमी रहती है लेकिन इसमें सोच और दिमाग की अधिक खपत होती हैं तथा सदैव अलर्ट रहना पड़ता है ।

यहां कुछ सावधानियां बताई जा रही है ।

  • कभी भी अपने कार्ड का CVV नंबर शेयर न करें।

CVV नबंर बेहद खास नबंर होता है, Card Verification Value के बिना आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

यह कार्ड पर तीन अंको में पाए जाते हैं ।


  • ऑनलाइन शॉपिंग के पेमेंट के दौरान आपसे कार्ड की डिटेल सेव करने के बारे में पूछा जाता है, गलती से भी कभी अपने कार्ड की डिटेल सेव न करें।

अगर आप कार्ड की डिटेल सेव करते हैं तो हैकर्स आसानी से इसकी डिटेल हासिल कर लेते है और आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।


  • ऑनलाइन पेमेंट के दौरान हमेशा OTP ऑप्शन का इस्तेमाल करें, ऐसा करना काफी सेफ होता है।

कभी भी अपने कार्ड की डिटेल किसी के साथ शेयर न करें।


  • अगर आप ऑफिस में कार्ड पेमेंट या ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं तो CVV और पिनकोड का इस्तेमाल किसी के सामने न करें।

  • ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा अपने अकाउंट को पासवर्ट से प्रोटेक्ट रखें।

पासवर्ट हमेशा थोड़ा हट कर रखे। पासवर्ट में स्पेशल केरेक्टर रखना सेफ माना जाता है।

आॅनलाइन मनी, ट्रांज़ैक्शन और पेमेंट करने वाले के लिए जानकार, अपडेट और अलर्ट रहना बेहद जरूरी है ।