Ophar ka phaayada kaise uthae
आॅफर का फायदा कैसे उठाए?
1 अक्टूबर से फेस्टिव सीजन का महीना शुरू हो चुका है।
ऑनलाइन कंपनियों की दिवाली सेल भी स्टार्ट हो चुकी है।
कस्टमर्स को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील भारी छूट दे रही हैं।
फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की अनबॉक्स दिवाली सेल 2 अक्टूबर की रात से शुरू हो गई है और 6 अक्टूबर तक चलेगी। इसके अलावा अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 1 से 5 अक्टूबर तक ही चलने वाली है।
यहां ऐसे 5 तरीके जिन्हें फाॅलो करके/ करने से आफर का फायदा उठाने में आसानी होगीं
जिनके जरिए आप फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग कर मोटा फायदा ले सकते हैं।
- आपको ये दे रहे हैं अच्छे डिस्काउंट और आॅफर
1. आप सही क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर बड़ी रकम बचा सकते हैं। एसबीआइ डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्लिपकार्ट की ओर से 10 पर्सेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
5 दिन की सेल में आप अधिकतम 5,250 रुपए का डिस्काउंट ले सकते हैं। यानी आप एक दिन में 1,750 रुपए का डिस्काउंट उठा सकते हैं।
अमेजन की ओर से अमेजन ऐप पर 15 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर चलाया जा रहा है।
इसके अलावा एचडीएफसी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 पर्सेंट डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। अमेजन की ओर से अधिकतम 1,500 रुपए कैशबैक का ऑफर है, लेकिन इसके लिए आपको 6,000 रुपए की शॉपिंग करनी होगी।
हालांकि स्नैपडील पर सिटी कार्ड होल्डर्स को 20 पर्सेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर कम से कम 1,000 रुपए की शॉपिंग पर है।
कूपन दुनिया के जरिए यदि आप शॉपिंग करते हैं तो आप ऑनलाइन रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं। इस रिवॉर्ड से आप रिचार्ज कर सकते हैं।
रिवॉर्ड की राशि इस बात से तय होगी कि आप किस कैटिगिरी की परचेजिंग करते हैं।
जैसे यदि आप मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की खरीद करेंगे तो यह 1 से 3 पर्सेंट है। वहीं, फैशन और लाइफस्टाइल के आइटम्स पर 8.4 पर्सेंट तक का डिस्काउंट उपलब्ध है।
उदाहरण के तौर पर यदि आप स्नैपडील पर 2,000 रुपए की एक टी-शर्ट खरीदते हैं तो आपके कूपन दुनिया अकाउंट में 160 रुपए आ जाएंगे। इस रिवॉर्ड के लिए आपको पहले कूपन दुनिया का मेंबर बनना होगा।
हालांकि कूपन दुनिया अमजन की परचेजिंग पर कोई ऑफर नहीं देता है, लेकिन उसने 1 से 5 अक्टूबर तक अमेजन पर एक कॉन्टेस्ट चला रखा है। जिसमें लकी विनर्स को 400 रुपए तक का गिफ्ट मिल सकता है।
- ये रखें सावधानीयां ताकि अच्छे आॅफर तक पहुंच बन सकें
3. जल्दी करें
शॉपिंग से पहले आपको यह बात दिमाग में रखनी होगी क्योंकि बेहतरीन ऑफर्स जल्दी खत्म हो जाते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में लोग आधी रात से ही लॉग करने लगते हैं, क्योंकि शुरुआत मिड नाइट में ही होती है।
इसलिए आपको थोड़ा पहले ही शुरू कर देना चाहिए। अमेजॉन की बात करें तो आपको लगातार पेज रिफ्रेश करते रहना चाहिए। इसकी वेबसाइट पर हर घंटे में ऑफर्स बदलते रहते हैं।
4. प्रिवलेज मेंबरशिंप सबस्क्राइब करें
सेल में समय बेहद महत्वपूर्ण पक्ष होता है। अमेजन पर कई बेहतरीन ऑफर कुछ घंटों में ही एक्सपायर हो जाते हैं। ऑफर्स की वक्त पर जानकारी के लिए आपको अमेजन प्राइम सबस्क्राइब करना चाहिए।
फिलहाल यह एक महीने के ट्रायल पर मुफ्त उपलब्ध है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट फर्स्ट और स्नैपडील गोल्ड जैसे ऑफर्स को भी आप सबस्क्राइब कर सकते हैं। हालांकि ये दोनों मुफ्त नहीं हैं।
5. बेस्ट डील्स अपडेट को सबस्क्राइब करें
स्नैपडील, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आपको बेस्ट डील ऑफर्स की जानकारी पूरी नोटिफिकेशन के जरिए मिल सकती है।
इसके अलावा तीनों ई-मेल के जरिए भी यह जानकारी देते हैं। लेकिन, इसके लिए पूरा नोटिफिकेशन सबस्क्राइब करने होंगे।