रिलायंस का नया ऑफर : केवल 1 रुपए में करें 300 मिनट तक लंबी बात



अच्छे फोन सिम काॅल आॅफर 


रिलायंस का नया ऑफर : केवल 1 रुपए में करें 300 मिनट तक लंबी बात


रिलायंस यूजर्स अब केवल 1 रुपए में 300 मिनट तक एप-टू-एप डेटा कॉल कर सकते हैं।

रिलायंस कम्युनिकेशन ने कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए 4जी एप-टू-एप कॉलिंग का फीचर लॉन्च किया है।

यह ऑफर फिलहाल केवल दिल्ली-एनसीआर में प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है।

इस ऑफर के तहत व्हॉट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप, गूगल हैंगआउट, इमो, वाइबर, लाइन आदि के जरिए कॉलिंग की जा सकती है।


इस सुविधा का नाम कॉल ड्रॉप से छुटकारा रखा गया है।
कस्टमर्स कंपनी के 850 मेगाहर्ट्स बैंड का इस्तेमाल कर एप-टू-एप कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे।
इस नए ऑफर की वैलिडिटी 30 दिनों की होगी।

इसके तहत कंपनी रोज 7 एमबी डेटा उपलब्ध करवाएगी। कंपनी का कहना है कि 7 एमबी रोज 10 मिनट कॉलिंग के लिए पर्याप्त हेांगे।

इस तरह से कस्टमर्स को 30 दिनों में 300 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

एमपी-गुजरात में भी उठाएं फायदा
इसके अलावा आप इस डेटा का इस्तेमाल आप ब्राउजिंग के लिए भी कर सकते हैं।

खास बात ये कि अगर आप किसी भी दिन के डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो वो बेकार हो जाएगा, यानी की उसका इस्तेमाल आप अगले दिन नहीं कर पाएंगे।

आरकॉम को उम्मीद है कि इस ऑफर से अधिक से अधिक लोग उनके 4जी एलटीई सर्विस का उपयोग कर पाएंगे।

वहीं कंपनी ने इसे दिल्ली-एनसीआर के अलावा मध्य प्रदेश और गुजरात में भी लांच किया है।

BSNL का 1,099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी प्लान unlimited plan, BSNL low price best 3G data plan new



Data plan 

BSNL 3G Data plan बीएसएनएल 3जी डाटा प्लान 

बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने 1,099 रुपए में एक राष्ट्रीय 3जी अनलिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान की घोषणा की है।इसके अलावा उसने अपने कुछ मौजूदा प्लानों पर डाटा उपयोग की सीमा को दोगुना कर दिया है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि नेटवर्क में बेहतरी के साथ ही बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। हम इस उद्योग क्षेत्र में पहली ऐसी कंपनी है जो 1,099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी डाटा प्लान दे रही है।

इससे कंपनी के ग्राहकों का अनुभव बढ़िया होगा।
इसके अलावा बाजार में निजी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कंपनी ने अपने 549 रुपए के 3जी डाटा प्लान में डाटा उपयोग की सीमा को पांच जीबी से बढ़ाकर 10 जीबी कर दिया है। इसी तरह उसने अपने अन्य प्लानों के तहत भी डाटा उपयोग की सीमा बढ़ाई है।

3GB रैम और फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग वाला स्मार्टफ़ोन - Best Smartphone of infocus









नये गेजेट्स 

स्मार्टफ़ोन 

अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने भारत में मेटल बॉडी वाला एक बजट स्मार्टफोन Bingo 50+ लॉन्च किया है. फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज की गई है.
कीमत और उपलब्धता का खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है.
कुछ महीने पहले ही कंपनी ने Bingo 50+ लॉन्च किया था जिसकी कीमत 7,499 रुपये थी. नए स्मार्टफोन में पिछले Bingo 50+ के मुकाबले अच्छे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.
5.5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसहर के साथ 3GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है.
इसके जरिए फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसकी बैट्री 2,600mAh की है और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करके इससे 12 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है.
इसके अलावा यह 58 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप भी देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

पाँच प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषाएँ Top 5 programming Language



प्रोग्रामिंग भाषाएँ 

पाँच प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषाएँ Top 5 programming Language

इन भाषाओ का इस्तेमाल साफ्टवेयर डेवलप, वेब पेज वेबसाइट डिजाइन, ऐप डेवल्पमेंट , टीवी, कम्प्यूटर, रोबोटिक और इनपुट समझने वाली डिवाइस में प्रयोग में लाया जाता है ।

1. जावा (Java)
1991 में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर जावा को बनाया गया था. ओरेकल (Oracle) कंपनी ने इस लैंग्वेज को स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया था. जावा आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.


2. जावास्क्रिप्ट (JavaScript)
जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब एप बनाने में किया जाता है. इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जावा और जावास्क्रिप्ट में एक जैसी लैंग्‍वेज नहीं हैं, दोनों ही लैंग्वेजेज एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. मॉडर्न वेब को बनाने में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

3. ऑब्जेक्टिव-C (Objective-C)
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सक्सेस देखकर इसी से मिलते जुलते नाम वाले कई लैंग्वेजेज डेवलप की गई. Objective-C भी उन्हीं में से एक थी. इस लैंग्वेज का इस्तेमाल iPhone के एप बनाने में किया जाता है. हालांकि, एप्पल Objective-C के साथ ही कंपनी द्वारा बनाई गई लैंग्वेज का भी ऐप्स बनाने में इस्तेमाल करती है.


4. पर्ल (Perl)
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 80 के दशक में NASA के एक इंजीनियर ने बनाया था. पर्ल का इस्तेमाल टेक्स्ट प्रोसेसिंग में किया जाता है.

5. सी (C)
C सबसे पुरानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. आज भी IT कंपनियों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. C लैंग्वेज को 70 के दशक में डेवलप किया गया था.

Other languages - HTML,  CSS ect. 

इस सरकारी ऐप से करे इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क सिगनल चेक और शिकायत

यह एक भारत सरकार का सरकारी ऐप हैं । जिससे इंटरनेट की स्पीड और नेटवर्क सिग्नल चेक कर सकते हैं साथ ही शिकायत भी ।

इस ऐप पर डाउनलोड और अपलोड स्पीड को चेक कर सकते हैं ।
यह भारत सरकार की सरकारी ऐप है ।

अधिक जानकारी यहां प्रवेश कर सकते हैं ।
वेब पोर्टल
www.analytics.trai.gov.in

ऐप नेम - ट्राई माय स्पीड Trai My Speed

स्मार्टफ़ोन बैटरी लाइफ कैसे बढाए बैटरी कैसे बचाए? How to seve mobile / smartphone / android phone Bettery in Hindi



बैटरी 

बैटरी कैसे बचाऐ, चार्जिंग नहीं रहता, मोबाइल बैटरी चार्ज प्रोबलम, बैटरी चार्ज जल्दी खत्म हो जाता है, 

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का तरीका. मोबाइल स्मार्टफ़ोन की बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन मोबाइल में मौजूद एप्स होते हैं । कभी कभी ताकतवर बैटरीयां भी इन ऐप्स से हार जाती हैं ।

* ऐप्स को नियंत्रित करने का अच्छा तरीका एप्स सेटिंग में जाकर कम जरूरी ऐप्स को बंद कर दे ताकि बेकग्राउंड में ये न चले ।

अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन की बैटरी लाइफ काफी मायने रखती है।

हालांकि स्मार्टफोन की बैटरी कितने चलेगी यह निर्भर करता है फोन के फीचर्स और बिल्ट क्वालिटी पर, मगर आपके फोन में चल रही ऐप्स का भी इसपर असर पड़ता है। जानिए कौन सी हैं वो ऐप्स जो जमकर चूसती हैं आपके फोन की बैटरी।


अगर आप फोन की बैटरी लाइफ को बूस्ट करना चाहते हैं तो इन ऐप्स को फोन में कभी नहीं रखना चाहिए-

Battery saver: बैटरी सेवर या रैम क्लिनर ऐप्स ऐसी हैं जो लगातार बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। अगर आप फोन को ना भी यूज करें तब भी ये फोन की बैटरी का इस्तेमाल करती रहती हैं।


Social Apps: फेसबुक सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है, मगर यह फोन का लगातार इस्तेमाल भी करती है। फेसबुक बैकग्राउंड में रन करती रहती है क्योंकि इसे नोटिफिकेशन भेजने होते हैं। फेसबुक ही नहीं, मैसेंजर ऐप भी इसी तरह काम करती है।

Anti-virus apps: एंटी वायरस ऐप भी बैटरी सेवर ऐप की तरह बैकग्राउंड में चलती रहती है। यह फोन का वायरस स्कैन करने के लिए लगातार चलती रहती है।


Photo-editing apps : अगर आपको तस्वीरें क्लिक करके उन्हें एडिट करने की आदत है तो साथ में एक पोर्टेबल चार्जर भी रखा करें. अधिकतर फोटो एडिटिंग ऐप काफी हैवी होती हैं और इन्हें यूज करने के लिए ज्यादा प्रोसेसिंग पावर लगती है।
बैटरी इस्तेमाल करने के मामले में Adobe Lightroom, Photoshop Express और Pixlr Express जैसी ऐप एक समान हैं।

Gaming apps:
कुछ गेमिंग ऐप्स काफी हैवी होती हैं। 3D एनिमेशन का मजा देने वाले Asphalt, Injustic और Modern Combat जैसे गेम बैटरी भी काफी लेते हैं।
इतना ही नहीं इस मामले में हाल ही में लोकप्रिय हुआ गेम Pokemon Go भी पीछे नहीं है।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें? How to test ( check ) my Internet speed?



Internet Speed 

How to check my internet speed इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें? Internet speed kaise check kare in Hindi 

इंटरनेट स्पीड जानकारी चेक करने का आसान तरीका दो वेबसाइट जीन पर जाने मात्र से इंटरनेट स्पीड जान सकेंगे भारतीय ।

हम आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने का सबसे आसान तरीका बताते हैं। इसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि कंपनी ने जितने स्पीड का कमिटमेंट किया है उतना दे रही है या नहीं। आप इसके जरिए कंपनियों को स्पीड कम देने का चैलेंज भी कर सकहैं।


1.

fast.com : यह शायद दुनिया का सबसे आसान स्पीड टेस्ट मोनिटर वेबसाइट है। हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने इसे ग्लोबल लॉन्च किया है। आपको इंटरनेट ब्राउजर में www.fast.co लिखना है।


वेबसाइट ओपन होते ही स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा आपको किसी खास ऑप्शन पर क्लिक करने की भी जरूरत नहीं होगी। 

इस वेबसाइट का यूजर इंटरफेस काफी आसान है।

चंद सेकेंड्स में आपको स्पीड बता दी जाएगी। यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसके जरिए इस स्पीड को Speetest.net की स्पीड से कंपेयर भी कर सकते हैं। 


2.

Speedtest.net : यह वेबसाइट दुनिया की चंद मशहूर स्पीड टेस्ट वेबसाइट्स में से एक है। इसका यूजर इंटरफेस काफी दिलचस्प है। इसमें इंटरनेट की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ पिंग भी पता चलता है।


इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए? नेट स्पीड कैसे बढ़ाये बढ़ाने के 4 चार ऐप how to speed up internet? 4 Apps for Indian

इंटरनेट स्पीड 

How to increase Internet net speed? Speed booster 4 Apps 

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद करेंगे ये एेप साथ ही इंटरनेट नेटवर्क स्पीड जानकारी भी 


Internet speed kaise badhae?
4 app he appke liye

1.
Open Signal
यह एप आस-पास के तमाम वाईफाई हॉटस्पॉट, 2G, 3G, और 4G LTE सपोर्ट वाले नेटवर्क की जानकारी दिलचस्प यूजर इंटरफेस के साथ देगा.
यह एप आपके वाईफाई सिग्नल की स्ट्रेंथ, इंटरनेट स्पीड और हॉटस्पॉट लोकेशन का नेविगेशन भी दिखाएगा. इस एप में इन्बिल्ट मैप दिया गया है जिसमें वाईफाई के तमाम हॉटस्पॉट दिखाए जाएंगे. साथ ही आप यह भी पता लगा सकेंगे कि कहां सबसे ज्यादा स्पीड वाला हॉट्स्पॉट है.

2.
Internet Speed Booster
इस एप के पब्लिशर का दावा है कि यह आपके मोबाइल इंटरनेट को 80 फीसदी तक बढ़ा देती है. हालांकि इतनी तो नहीं, मगर इससे इंटरनेट स्पीड काफी हद तक अच्छी हो जाती है.
इस छोटे एप को चंद सेकंड्स में गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप को इंस्टॉल कर आपको ''start boost'' पर क्लिक करना है जिसके बाद यह एप आपके इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए मोबाइल को ऑप्टिमाइज करना शुरू कर देता है.

3.
Internet Booster & Optimizer
इस एप की खास बात यह है कि इसे वे यूजर भी यूज कर सकते हैं जिनका स्मार्टफोन रूट नहीं किया हुआ है. इस तरह के एप यूज करने के लिए आपका स्मार्टफोन रूट किया हुआ होना चाहिए.
इसमें सीरीज ऑफ कमांड्स हैं जो आपके मोबाइल ब्राउजर को ऑप्टिमाइज करके स्पीड बढ़ाती है. यह टूल मोबाइल में ज्यादा इंटरनेट खपत करने वाले सेकंड्री एप को रोक कर कैशे मेमोरी और DNS को फ्लश कर के स्पीड बूस्ट करता है.

4.
Speedtest.in
टेलीकॉम कंपनियां दावा तो ज्यादा इंटरनेट स्पीड का करती हैं पर आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड काफी स्लो दी जाती है. ऐसे में इस एप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन पर 2G,3G, 4G और वाईफाई की इंटरनेट स्पीड टेस्ट करके टेलीकॉम कंपनियों को स्पीड कम देने के लिए शिकायत भी कर सकते हैं ताकि आगे से वे आपको अच्छी स्पीड दें.
इस एप में आपको अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की स्पीड अलग बताई जाएगी. साथ ही यह आपको Ping और Latency के बारे में भी बताएगा. इसका यूजर इंटफेस काफी आसान है और ग्राफिक्स दिलचस्प हैं, जिससे यूज करना काफी आसान है.

4lakh Asus laptop in Hindi 4 ( चार) लाख वाला आसुस लैपटॉप



News of New Laptops and his facility
ताइवान की Technical कंपनी आसुस(Asus) ने भारत में विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप 'रिपब्लिक ऑफ गेमर्स' (आरओजी) जीएक्स700 लॉन्च कर दिया है।
इस लैपटॉप की कीमत 412,990 रुपये है। जाहिर इस कीमत को सुन कर आप चौंक गए होंगे।

फिचर और फेक्टर्स
कंपनी ने एक बयान में कहा, नई टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से युक्त यह बेहतरीन मशीन डिटैचेबल आरओजी-हाइड्रो ओवर लॉकिंग कूलिंग माड्यूल है।


1.
यानि आप इसके कीबोर्ड ऑर मॉनिटर को अलग कर सकते हैं। यह छठी पीढ़ी के इंटेल मोबाइल के-एसकेयू (स्काईलेक) प्रोसेसर द्वारा चलता है।

'रिपब्लिक ऑफ गेमर्स' (आरओजी) जीएक्स700, विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप है। जो कि ताईवानी कंपनी आसुस ने लॉन्च किया है।

2.
इसकी हाइड्रो ओवरलॉकिंग (कंप्यूटर हार्डवेयर घटक की गति तेज करने का एक विन्यास है) टेक्नोलॉजी केवल इसकी ठंडी रहने की क्षमताएं ही नहीं बढ़ाती बल्कि इसके ओवरलॉकिंग को अधिक बेहतर करने की संभावना को भी बढ़ाती है।


3.
डिस्प्ले
इस लैपटॉप में 17.3 इंच की 4के युएचडी मॉनिटर दिया है, जो कि जी-सिंक टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 3840*2160 पिक्सल है।

4.
यह स्पीड बढ़ा सकता है
यह 48 प्रतिशत तक अपनी गति को बढ़ा सकता है और इसकी 64जीबी डीडीआर4 मेमोरी भी 43 प्रतिशत तक ओवरलॉक हो सकती है।

कैसे खरिदे Asus laptop 4lakh
केवल आर्डर पर होगा उपलब्ध
आसुस आरओजी जीएक्स700 केवल आर्डर पर उपलब्ध होगा।.
इसकी कीमत 4,12,990 रुपए है।
Go on www.Asus.com/in