अच्छे फोन सिम काॅल आॅफर
रिलायंस का नया ऑफर : केवल 1 रुपए में करें 300 मिनट तक लंबी बात
रिलायंस यूजर्स अब केवल 1 रुपए में 300 मिनट तक एप-टू-एप डेटा कॉल कर सकते हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशन ने कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए 4जी एप-टू-एप कॉलिंग का फीचर लॉन्च किया है।
यह ऑफर फिलहाल केवल दिल्ली-एनसीआर में प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है।
इस ऑफर के तहत व्हॉट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप, गूगल हैंगआउट, इमो, वाइबर, लाइन आदि के जरिए कॉलिंग की जा सकती है।
इस सुविधा का नाम कॉल ड्रॉप से छुटकारा रखा गया है।
कस्टमर्स कंपनी के 850 मेगाहर्ट्स बैंड का इस्तेमाल कर एप-टू-एप कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे।
इस नए ऑफर की वैलिडिटी 30 दिनों की होगी।
इसके तहत कंपनी रोज 7 एमबी डेटा उपलब्ध करवाएगी। कंपनी का कहना है कि 7 एमबी रोज 10 मिनट कॉलिंग के लिए पर्याप्त हेांगे।
इस तरह से कस्टमर्स को 30 दिनों में 300 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
एमपी-गुजरात में भी उठाएं फायदा
इसके अलावा आप इस डेटा का इस्तेमाल आप ब्राउजिंग के लिए भी कर सकते हैं।
खास बात ये कि अगर आप किसी भी दिन के डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो वो बेकार हो जाएगा, यानी की उसका इस्तेमाल आप अगले दिन नहीं कर पाएंगे।
आरकॉम को उम्मीद है कि इस ऑफर से अधिक से अधिक लोग उनके 4जी एलटीई सर्विस का उपयोग कर पाएंगे।
वहीं कंपनी ने इसे दिल्ली-एनसीआर के अलावा मध्य प्रदेश और गुजरात में भी लांच किया है।