सस्ता विंडो 10 पर चलने वाला लेपटोप भारत में Low Price Window 10 Operating system OS based Leptop Computer s

विंडोज़ 10 पर चलने वाला सस्ता लेपटोप भारत में 
Laptop लेपटोप
Low Price Laptops सस्ता लेपटोप कम किमत
Laptop who run on Windows 10 विंडो 10 पर चलने वाला

भारत में लांच हुआ विंडोज 10 पर चलने वाला बेहद सस्ता लैपटॉप

अमरीकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी InFocus नें भारत में अपनी बड्डी नोटबुक (Buddy Notebook) को 14,999 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। इसे गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट्स के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर उपलब्ध किया गया है।
इस नोटबुक को लेकर InFocus की भारतीय टीम ने कहा है कि हम चाहते हैं कि हर कोई इस कम कीमत फुल-फ्लेजड नोटबुक का एक्सपीरियंस कर सके, इसलिए इसे कम कीमत पर लांच किया गया है।
इस नोटबुक के फीचर्स -
डिस्प्ले:
इस नोटबुक में 13.3 इंच की फुल HD डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें 2.6 GHz पर काम करने वाला इंटेल सेलरन प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM के साथ 256GB SSD इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे eMMC कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी:
इसमें मौजूद बैटरी 8 घंटों का बैटरी बैकअप देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 1.6 किलोग्राम की नोटबुक में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, 2 x USB 3.0 और HDMI पोर्ट आदि फीचर्स मौजूद हैं।

अब और सुरक्षित हुआ वाट्सऐप now more secure Whatsapp

Social media
People's lives
Chatting contact
Whatsapp
अब और सुरक्षित हुआ वाट्सऐप more secure now Whatsapp
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब पूरी तरह से सिक्योर है.

अब मैसेज सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी वॉट्सऐप मैसेज नहीं पढ़ पाएगा. वॉट्सऐप की एनक्रिप्शन पॉलिसी ऐंड्रॉयड, आईफोन, ब्लैकबेरी और विंडोज सभी प्लेटफॉर्म पर लागू की गई है.
इसे सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से बेहतर कदम बताया जा रहा है. कंपनी ने मंगलवार को इस ऐप के मैसेजेस को ऐंड टु ऐंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर करने का ऐलान किया है.
अब तक व्हाट्सएप के मैसेज सुरक्षा एजेंसियों से लेकर हैकर तक कोई भी इंटरसेप्ट कर सकता था,

लेकिन अब मैसेज ऐसे कोड में जाएगा कि जिसे कोई भी नहीं पढ़ पाएगा. दरअसल व्हाट्सएप ने यूजर्स की निजता (प्राइवेसी) को ध्यान में रखकर व्हाट्सऐप के मैसेज की सुरक्षा बढ़ाई है.

व्हाट्सएप के सबसे ताजा वर्जन से कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो, फाइल, आवाज सब कुछ खास कोड के जरिए यूजर के पास जाएगा.
उस खास कोड के जरिए वो मैसेज सुरक्षित रहेगा. इस तरह से वो मैसेज भेजनेवाले और जिसे भेजा गया है, तक ही सीमित रहेगा. गौर हो कि व्हाट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है. इसके दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.

ऐप्स डाउनलोड किये बिना ऐप्स का उपयोग Mobile Apps Google Plan



ऐप
ऐंड्रोएड ऐप
गुग्गुल प्ले स्टोर

इनस्टॉल किये बिना इस्तेमाल कर सकेंगे सभी मोबाइल एप
गूगल ने अपने इवेंट आई/ओ 16 में यह संकेत दिए है की स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड एप को इस्तेमाल करने के लिए इंस्टॉल किये बिना यूज़ कर सकेंगे। गूगल इस तकनीक को जल्द ही लोगों के बीच पेश करेगा। गूगल ने एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स की घोषणा की है। इसकी मदद से यूजर्स बिना इंस्टॉल या डाउनलोड किए एप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जब यूजर्स प्ले स्टोर में एप के लिंक पर क्लिक करेंगे उसी समय अपनी जरूरत के हिसाब से गूगल डेटा फेच कर लेगा और एप्लिकेशन तुरन्त काम करने लगेगा। कंपनी ने कहा कि यह सर्विस मोबाइल वेब के लिए गेमचेंजर साबित होगी। एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स को साल के अंत कर लॉन्च किया जा सकता है।

कंपनी ने अपने आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2016 में बिना इंस्टॉल किए एप इस्तेमाल करके दिखाया। पहले उदाहरण के तौर पर Buzzfeed Video का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान पाया गया है कि बिना इंस्टॉल किए एप सिर्फ 2 सेकेंड में काम करने लगा। वहीं दूसरा उदाहरण B&H’s एंड्रॉयड एप का लिया गया। इसमें बिना एप इंस्टॉल किए कैमरा बैग की खरीदारी की गई जिसमें तीन क्लिक और करीब 30 सेकेंड का समय लगा। 4.4 किटकैट चल रहे एंड्रॉयड डिवाइस पर डेमो रियल-टाइम पर काम करता नजर आया।
वीडियो कॉलिंग एप Allo और Duo लॉन्च

व्हाट्सएप, स्काइप और वाइबर जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग और वीडियो चैटिंग एप से मुकाबले के लिए गूगल ने दो नए एप Allo और Duo लॉन्च कर दिए हैं। अलो गूगल का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। वहीं, डुओ एक वीडियो कॉलिंग ऐप है जो कमज़ोर डेटा नेटवर्क में भी अच्छे से काम करेगा।
कंपनी ने ये एप अपने आई/ओ डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2016 में इंस्टेंट मैसेजिंग एप अलो और वीडियो चैटिंग एप डुओ का पेश किया। ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे। खासबात है कि गूगल ने अपने मौजूदा हैंगआउट को आगे बढ़ाने की बजाए नए एप का सहारा लिया है।