विंडोज़ 10 पर चलने वाला सस्ता लेपटोप भारत में |
Low Price Laptops सस्ता लेपटोप कम किमत
Laptop who run on Windows 10 विंडो 10 पर चलने वाला
भारत में लांच हुआ विंडोज 10 पर चलने वाला बेहद सस्ता लैपटॉप
अमरीकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी InFocus नें भारत में अपनी बड्डी नोटबुक (Buddy Notebook) को 14,999 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। इसे गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट्स के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर उपलब्ध किया गया है।
इस नोटबुक को लेकर InFocus की भारतीय टीम ने कहा है कि हम चाहते हैं कि हर कोई इस कम कीमत फुल-फ्लेजड नोटबुक का एक्सपीरियंस कर सके, इसलिए इसे कम कीमत पर लांच किया गया है।
इस नोटबुक के फीचर्स -
डिस्प्ले:
इस नोटबुक में 13.3 इंच की फुल HD डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें 2.6 GHz पर काम करने वाला इंटेल सेलरन प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM के साथ 256GB SSD इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे eMMC कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी:
इसमें मौजूद बैटरी 8 घंटों का बैटरी बैकअप देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 1.6 किलोग्राम की नोटबुक में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, 2 x USB 3.0 और HDMI पोर्ट आदि फीचर्स मौजूद हैं।