फोटो शाॅप



Photo editor
फोटो शाॅप
एडोब फोटोशाॅप एसिस्टमस् द्वारा विकसित और पब्लिश किए गए ग्राफिक एडिटर हैं, जिनसे डिजिटल  इमेज तैयार कर सकते हैं, आपस में मिला सकते हैं, माॅडीफाई कर सकते हैं ।
फोटो शाॅप से प्रिंट व इंटरनेट दोनों के लिए बेस्ट फोटो तैयार की जा सकती हैं ।



  • फोटो शाॅप में पेंटब्रश,  एयर ब्रश और पेंसिल टूल्स के द्वारा फोटो पिक्सल को सलेक्ट करके उसमें कलर और पैटर्न अप्लाई कर सकते है ।
  • डोज, बर्न टूल के द्वारा फोटो के किसी पार्ट के कलर को चमकीला बना सकते हैं ।
  • फोटो में 3Dशैड , शैडो ड्राॅपिंग स्टाइल अप्लाई कर सकते हैं । 

फोटो शाॅप पर और भी कई टूल्स है जिनसे फोटो को बेहतर बना सकते हैं कई इफेक्टस डाल सकते हैं ।

की-बोर्ड के प्रकार / How many types of computer keyboard? In Hindi



कम्प्यूटर की बोर्ड के प्रकार
Computer key-board 
की-बोर्ड एक इनपुट डिवाइस है ।
की-बोर्ड के विभिन्न आकार-प्रकार हैं।

यहां दिये जा रहे हैं की-बोर्ड के प्रकार 

पारंपरिक की-बोर्ड - यह पुर्ण आकर की मोटाई लिए दृढ की -बोर्ड होती है जिसमे फंक्शन्स की, नेवीगेशन की, न्यूमेरिक बटन होती हैं । अधिकतर डेस्कटप कंम्प्यूटरों पर इन्हीं की-बोर्डो का उपयोग होता है ।

लचीले की बोर्ड - ये आसनी से मोडी व लपेटी जा सकती हैं इनका इस्तेमाल सुविधा के लिए होता है जैसे कहीं दुसरी जगह आसानी से बैग में डालकर ले जाया जा सकता है ।


एर्गोनोमिक्स की-बोर्ड - ये पारंपरिक की-बोर्ड के समान हि होती है लेकिन इसमें कुछ बेहतर सुविधाएं दि होती है 
जैसे थकने या रूकने परकि-बोर्ड पर हाथ रखने की जगह ।

की(बटनो) व उनकी जगह की ऐसी डिजाइन की आसान व तेजी से कि बोर्ड पर कार्य किया जा सके ।


वायरलेस की-बोर्ड - ये वायरलेस वायर रहीत की-बोर्ड होती है । जो ब्लूटूथ की तरह काम करते है ।
वायु माध्यम से सिस्टम यूनिट को इनपुट उपलब्ध कराते है ।


पीडीए  की-स्मार्टफ़ोनो के लिए बनाऐ गए की बोर्ड है ।


माउस क्या करता है? What does the mouse?

Mouse
माउस
माउस क्या कार्य करता है ?
माउस के बारे में जानकारी
माउस माॅनीटर पर

की-बोर्ड की-पेड / Keyboard keypads

कंप्यूटर की-बोर्ड


कम्प्यूटर की बोर्ड जानकारी
कम्प्यूटर की-बोर्ड
Keyboard
की-बोर्ड कम्प्यूटर डिवाइस को इनपुट प्रदान करने का काम करता है ।
की-बोर्ड पर मानव द्वारा समझे जा सकने योग्य अक्षर चिन्ह लगे होते हैं ।

इन कमाण्ड कैरेक्टर को की-बोर्ड विद्युत तरंग में बदल कर सिस्टम यूनिट को भेजता है।

की बोर्ड कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं इसके बिना शायद कंम्प्यूटर पर काम ही संभव नहीं है ।

आजकल की बोर्ड का विकल्प ट्च स्क्रीन आ गई है जिस पर आसानी से ड्राग ड्राॅप ट्च करके डिवाइस को इनपुट उपलब्ध कराया जा सकता है ।

माउस कितने प्रकार के होते हैं? माउस के प्रकार / what type of computer?

माउस कितने प्रकार के होते हैं?  माउस के प्रकार / what type of computer?
माउस कितने प्रकार के होते हैं?
माउस के प्रकार / what type of computer?

माउस के प्रकार निम्न हैं –

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट ऐप्स Top best train apps for exam contesting success in Hindi

परीक्षा तैयारी टिप्स 

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट ऐप्स
Top best train apps for exam contesting success in Hindi 
आज के स्मार्ट समय में अधिकांश छात्रों के पास स्मार्टफोन होता है।
अब ऐसे में जब आपके पास स्मार्टफोन है, तो क्यों नहीं उसका स्मार्ट इस्तेमाल किया जाए। गेम्स और सोशल नेटवर्किंग साइट के एपि्लकेशन तो डाउनलोड करते ही हैं, अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध इन एपि्लकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एंड्रायड मार्केट से फ्री में डाउनलोड करें और अपने पॉकेट में अपने कॅरियर की तैयारी रखें।

कम्पीटीटिव मंत्रा
कम्पीटीटिव मंत्रा नाम के इस एपि्लकेशन में कंप्यूटर अवेयरनेस, करंट अफेयर्स, भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र, विज्ञान, अंग्रेजी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है। इसके अलावा इस एपि्लकेशन पर इन सभी विषयों से संबंधित क्वेश्चन बैंक और प्रैक्टिस सेट भी दिया गया है।
ये सभी जानकारियां खासकर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी), स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन, एसएससी, आईबीपीएस, सेंट्रल गवर्मेंट जॉब, राज्य स्तरीय नियुक्तियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

ऑनलाइन जीके एग्जाम ऐप
एसएससी, आईबीपीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए डिजाइन किए गए इस
एपि्लकेशन में करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा नियमित अभ्यास के लिए कई मॉक टेस्ट सीरीज दी गई हैं, जिनमें एप्टीट्यूड मॉक टेस्ट पेपर, इंग्लिश मॉक टेस्ट पेपर, पॉलिटिकल साइंस मॉक टेस्ट, करंट अफेयर्स मॉक टेस्ट पेपर आदि दिए गए हैं। इन मॉक टेस्ट को ऑनलाइन हल कर विद्यार्थी अपनी तैयारी के स्तर का पता लगा सकते हैं। इसमें सभी जानकारियां हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में दी गई हैं।

लॉजिकल रीजनिंग इन हिन्दी
प्रतियोगी परीक्षा में कठिन माने जाने वाली तर्कशक्ति यानी लॉजिकल रीजनिंग को यह एप काफी आसान बना रहा है। इस ऐप में लॉजिकल रीजनिंग से संबंधित सभी जानकारियों को काफी सरल तरीके से बताया गया है, जिसे कोई औसत दर्जे का छात्र भी आासनी से समझ सकता है।

रीजनिंग टि्रक्स फॉर एसएससी
रीजनिंग का सारा दारोमदार ट्रिक पर ही टिका होता है और ट्रिक को काफी सरल व ट्रिकी तरीके से समझाया
गया है इस ऐप में। इसमें कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन, डायरेक्शन सेंस, सिटिंग अरेंजमेंट, वेन डायग्राम, सिलोलिज्म, डाटा सफीशिएंसी, क्लॉक टाइम कॉन्सेप्ट, इनपुट-आउटपुट, डिसिजन मेकिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण रीजनिंग सेक्शन के ट्रिक दिए गए हैं जो कम समय में आसानी से प्रश्नों को हल करने में मददगार साबित हो रहा है। इसके अलावा इस ऐप में डे बाई डे ट्रिक भी दिया गया है।

प्रैक्टिस इंग्लिश ग्रामर ऐप
इस ऐप में इंग्लिश ग्रामर के सभी टॉपिक को प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखकर दिया गया है। इसमें ग्रामर से संबंधित हजारों सवाल दिए गए हैं। प्रैक्टिस के लिए कई
प्रैक्टिस सेट, 750 से ज्यादा फ्लैश कार्ड और 100 से ज्यादा मेमोरी शार्प करने वाले गेम्स भी हैं। ये सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मेमोरी कैप्सूल का काम करेगी।

मैथ्स टिप्स एंड ट्रिक्स ऐप
गणित के प्रश्नों को हल करने में सारा खेल ट्रिक का होता है। अगर ट्रिक पता है तो सवाल झट से सॉल्व हो जाते हैं। इसमें गणित के सभी टॉपिक के सवालों को सॉल्व करने के आसान ट्रिक बताए गए हैं, जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से सवाल हल कर सकते हैं।

इंडिया जनरल नॉलेज
प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे महत्वपूर्ण सेक्शन माने जाने वाले भारतीय सामान्य ज्ञान से संबंधित सवालों की कठिनाइयों को आसान करता है यह एपि्लकेशन। इसमें भारत के इतिहास, भूगोल, विज्ञान, संविधान और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य भागों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा सामान्य ज्ञान से संबंधित ढेर सारे महत्वपूर्ण प्रश्नों के क्वेश्चन बैंक भी हैं।

करियर कार्य को दे सही दिशा? बने बेहतर Career tips

करियर
करियर शुरुआत
करियर कार्य को दे सही दिशा?  बने बेहतर Career tips

युवा कॉलेज की पढ़ाई के बाद जब सीधे किसी बड़ी कंपनी में काम करने लगता है, तो सब लोग उससे जिम्मेदारी और परिपक्वता की उम्मीद करते हैं।
जिम्मेदारी का यह बोझ उठाना हर युवा के लिए आसान नहीं होता है। लापरवाह से जिम्मेदार बनने के लिए कड़ी मेहनत और समझदारी की जरूरत होती है। इसमें कुछ समय लगता है, पर यदि कुछ खास बातों को जीवन में उतार लें तो कॅरियर की शुरुआत से ही आपको सफलता मिलना शुरू हो जाएगी।
जानते हैं इसके बारे में-
देरी न करें अगर आपकी नौ से पांच की नौकरी है तो कंपनी के ऑफिशियल टाइमिंग को फॉलो करना चाहिए। अगर आपके फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स हैं तो अपनी बात पर कायम रहने की कोशिश करें। अगर आपका रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे है और आप एक बजे ऑफिस में घुस रहे हैं तो इससे आपकी खराब छवि बनने लगती है।
ऑफिस में लोग आपको गंभीरता से लें, इसके लिए जरूरी है कि समय का खयाल रखें। खुद के समय के साथ दूसरों के समय का भी पूरा खयाल रखना चाहिए।

एकदम से न भागें
कई बार युवा वर्कप्लेस से जुड़े कुछ ऐसे फैसले लेते हैं, जो उन्हें शुरू में तो ठीक लगते हैं पर बाद में पछताना पड़ता है। जॉब छोडऩे में जल्दबाजी करना भी कुछ-कुछ ऐसा ही है। अगर आप किसी को बिना बताए कंपनी छोड़ देते हैं, तो आपकी छवि खराब हो जाती है। आपको फॉर्मल तरीके से नौकरी छोडऩी चाहिए। आपको नोटिस पीरियड को पूरा करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप ब्लैकलिस्टेड हो सकते हैं और जॉब मार्केट में खराब इमेज बन सकती है। हो सकता है कि आपको कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़े। इसलिए आपको कंपनी की पूरी प्रक्रियाओं का पालन करके कंपनी छोडऩी चाहिए। भावनाओं में बहकर नौकरी छोडऩे के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

इमोशन्स भूल जाएं
आपको ऑफिस के एम्प्लॉइज और नियमों को समझना चाहिए। शुरुआत में आपको लोगों से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और काम पर फोकस करना चाहिए। आपको इमोशन्स को भूलकर काम करना चाहिए। ऑफिस में हर व्यक्ति प्रोडक्टिविटी के आधार पर ही आंका जाता है। अगर आप इमोशन्स और संबंधों को आधार आगे बढऩा चाहते हैं तो यकीन मानिए कि आप गलत राह हैं। इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा।

सीमा तय करें
हो सकता है कि आपको कंपनी में कोई कलीग ऐसा मिल जाए जो आपके साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना व्यवहार करे। पर आपको कलीग के साथ दोस्ती करने से बचना चाहिए। आपको अपनी पर्सनल बातें उसके साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। आपकी बातों को आधार बनाकर दुष्प्रचार किया जा सकता है। आपको दोस्ती की सीमा तय करनी चाहिए। ऑफिस में प्रोफेशनल रिलेशन रखने चाहिए। इससे कॅरियर को भी फायदा पहुंचता है।

पहले विचार करें
जब पहली नौकरी कर रहे हैं तो बॉस को हर समय इम्प्रेस करने की जरूरत नहीं है। बॉस जानता है कि आप जॉब में नए हैं। इसलिए यदि वह आपसे कुछ नए काम के लिए कहें तो मदद मांग सकते हैं। इससे बॉस को लगेगा कि आपकी संवाद करने की कला अच्छी है और आप नई चीजें सीखने के लिए मदद मांगना जानते हैं। वर्कप्लेस पर हर काम के लिए हां कहने से आप फंस सकते हैं। इसलिए आपको काफी समझदारी से काम लेना चाहिए।

सभ्य बने रहें
आपको ऑफिस में होने वाली पार्टीज के दौरान पूरी तरह से सभ्य बने रहना चाहिए। ज्यादातर लोग ऑफिस पार्टीज के दौरान अनर्गल बातें करना शुरू कर देते हैं। कई बार आपको याद नहीं रहता और पार्टी के दौरान कही गई बातों का परिणाम बाद में भुगतना पड़ता है। इसलिए सावधान रहें।

अप्रूवल का इंतजार
हो सकता है कि आपका क्लाइंट-फेसिंग जॉब हो और क्लाइंट आपसे कुछ ऐसी बात पूछ ले, जिसका आधिकारिक उत्तर आपके पास न हो। इस स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। क्लाइंट से कहना चाहिए कि सही जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप जवाब दे सकते हैं।

सोशल मीडिया से दूर
अगर आप पहली बार किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर कंपनी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। विचारों को साझा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। हो सकता है कि आपकी बातों का गलत मतलब निकाल लिया जाए और परेशानी खड़ी हो जाए।
बुराई न करें
आपको पता नहीं होता है कि ऑफिस में किस व्यक्ति के किसके साथ कनेक्शन हैं। ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति की बुराई करेंगे तो अपने आप सारी जानकारी उस तक पहुंच जाएगी और आपके सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी। वर्कप्लेस पर किसी के बारे में भी गलत बात करने से बचना चाहिए। ऑफिस में अपने काम से जुड़ी चर्चा करनी चाहिए। ऑफिस में आप जितना ज्यादा गॉसिप से बचेंगे, उतना ज्यादा फायदे में रहेंगे।

परीक्षा में मैथ्स की तैयारी के लिए एक्सपर्टस के खास टिप्स Exam Tips

Exam Tips How to succee

इंजीनियरिंग की परीक्षा में मैथ्स की तैयारी के लिए एक्सपर्टस के खास टिप्स Exam Tips

इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स इन दिनों इंजीनियरिंग एग्जाम से संबंधित तैयारी करने में व्यस्त है। स्टूडेट्स परेशान हैं कि सही तरीके से तैयारी कैसे की जाए?
इतने सारे विषयों को कैसे पढ़ा जाए।
एग्जाम में अच्छा स्कोर कैसे किया जाए जिससे एक अच्छे संस्थान मे एडमिशन मिल सके। इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी करने वाले ज्यादातर स्टूडेट्स के लिए मैथ्स सबसे चैलेंजिग विषय होता है।
इसके जटिल सावलों को हल करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है। फिर भी सही सफलता नहीं मिल पाती। हम आप को मैथ्स की तैयारी के लिए एक्सपर्टस के दिए गए कुछ खास टिप्स बता रहे हैं।
1- पिछले वर्षों में पूछे गए कम से कम पांच वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें। इससे प्रश्न पत्र को हल करने में लगने वाले समय के पूर्वानुमान के साथ साथ उचित ढंग से लिखने का भी अभ्यास होगा।
2- सिलेबस में दिए गए मूल तत्वों को रटने के बजाय समझने की कोशिश करें। पर्याप्त जानकारी और तैयारी के साथ मैथ्स को मनोरंजक सब्जेक्ट के रूप में देखें। ठीक उसी तरह जैसे आप अपनी किसी अन्य समस्या का समाधान करते हैं।
3- प्रश्न-पत्रों का अभ्यास करते हुए याद रखें कि उन प्रश्नों को निर्धारित समयअवधि में ही निपटाएं। इससे आपको याद रहेगा कि मैथ्स से जुड़े आपके कौन से पक्ष मजबूत हैं और किन्हें दोहराने की जरूरत अधिक है। कठिन सवालों का प्रयास अलग समयावधि में करें न कि पंक्तिबद्ध मिश्रित तरीके से।
4- सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को एक साथ ही हल करने का प्रयास करें। प्रश्नों में आवश्यकतानुसार आरेख बनाएं।
5- परीक्षार्थी केवल उत्तीर्ण होने के लक्ष्य को लेकर चलें, यह सफलता सुनिश्चित मानकर अधिक अंक प्राप्त करने की चेष्टा करें।
6- अपने विषय शिक्षक का सहयोग लेकर परीक्षा के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्नों को निकाल उनका अभ्यास कर लें। 7- स्वयं परीक्षा के पैटर्न को समझें और महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानें।
8- प्रश्न पूरा लिखने के बाद उसे एक बार पुन: पढ़ लें ताकि गलती को सुधारा जा सके।

परीक्षा की तैयारी बेस्ट तरिके से कैसे करे Top best 7 Exams train tips in hindi

परीक्षा तैयारी
प्रथम डिवीजन पाने के लिए व
परीक्षा की तैयारी बेस्ट तरिके से कैसे करे
Top best 7 Exams train tips in hindi

1.
सुबह पांच से सात बजे तक का समय रिवीजन का सबसे बेहतर समय है। इस समय दिमाग विश्राम करने के बाद फुल चार्ज होता है और ऐसे में किया गया रिवीजन लंबे समय तक याद रहता  है। लगातार दो घंटे से ज्यादा न पढ़ें, इससे दिमाग की क्षमता पर असर पड़ता है।


2.
परीक्षा से पहले दही शक्कर औऱ तुलसी के पत्ते खाएं। यह अंधविश्वास नहीं बल्कि वैज्ञानिक है। दही शक्कर खाने से नींद नहीं आती और शरीर जागरुक रहता है। उसी प्रकार तुलसी के पत्ते नींद भगाते हैं और शरीर में ऑक्सीजन का लेवल ठीक रखते हैं।


3.
कई छात्र केवल उसी विषय को ज्यादा तवज्जो देते हैं जिसमें वो कमजोर होते हैं। ऐसा करना कुछ हद तक तो जायज है लेकिन परीक्षा के समय सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए टाइम टेबल बनाए और अफने फेवरेट विषय को भी बराबर की जगह दें।


4.
परीक्षाओं के दौरान हर छात्र को नींद नहीं आती लेकिन जरूरी है कि आप पांच से छह घंटे जरूर नींद लें। इन दिनों पांच घंटे की नींद भी पर्याप्त रहेगी क्योंकि रिवीजन में दिमाग व्यस्त रहता है तो ज्यादा नींद नहीं आती।


5.
रट्टा मारना किसी भी पढ़ाई का हल नहीं है। आप जोर जोर से पढ़ने के बाद भी इस विषय को भूल जाएंगे। इसका अच्छा तरीका ये है कि कुछ भी याद करें तो उसे लिखें जरूर। लिख लिख कर याद करने से आपके लिखने की क्षमता बढ़ेगी जो परीक्षा के समय भी बेहद काम आएगी।


6.
आमतौर पर ऐसा होता है कि पढ़ने तो बैठते हैं लेकिन ध्यान भटक जाता है। ऐसे में रोज 10 मिनट का मेडीटेशन करें। अगर पूजा पाठ करते हैं तो कुछ देर आंख बंद करके सोचे और ऊं का उच्चारण करें। सुबह सुबह वॉक पर जरूर जाएं और खाना खाने के बाद भी कुछ देर जरूर टहलें।


7.
कुछ छात्र परीक्षा हॉल के बाहर भी किताब लेकर याद करते दिखते हैं। ऐसा बिलकुल न करें। ऐसा करने से आपके दिमाग में पहले ये याद चीजों का संतुलन बिगड़ जाएगा और आप केवल वही लिख पाएंगे जो आपने एग्जाम हॉल के बाहर पढ़ लिया था।

आॅनलाई गेम खेलकर भी रूपये कमाऐ जा सकते हैं ? Play online game and earn money in Hindi

आॅनलाईन मनी

आॅनलाई गेम खेलकर रूपये कमाऐ जा सकते हैं ।

अधिकतर समय यू हि गेम खेलने में व्यय करते है तो क्यों न रूपये कमाने में व्यय हो समय वो भी गेम खेलकर
पर एक बात है कि आप को अंग्रेजी का ज्ञान हो। ताकि गेम खेलने के नियम व अन्य नियम जान सके ।

कई गेम कसिनो कि तरह होते है हारने पर रूपया भी देना पड सकता है ।

तो आॅनलाईन गेम खेलने मे खासकर वे जो पैसा देते है के नियम व शर्तें जान ले ।


ऐप्स बनाकर रूपये कैसे कमाऐ / Make app and earn money

मनी
आॅनलाईन मनी कमाने के कई रास्ते है । पर जरूरी हैं अपनी पसंद को चुनना ।

ऐप्स बनाकर रूपये कैसे कमाऐ / Make app and earn money

आजकल जब फोन का मार्केट चरम पर है तो इसके तरह तरह के उपयोग भी ।
मार्केट में कई तरह के ऐप्स उपलब्ध हैं ।

कोडिंग ज्ञान न होने पर भी ऐप्स बनना संभव है क्योंकि ऐप्स मेकिंग साईटे अन्नत हो गई है ओर अपने कंज्यूमर की हर संभव सहायता करने का प्रयत्न कर करती हैं ।


फ्री ऐप्स बनाए की साईट लिस्ट सूची Free app making, best sites in hindi?

Free make app

(App kaise banaya jai)ऐप्प कैसे बनाऐ को आसान करती यहाँ कुछ अच्छी फ्री में ऐप बनाने की सीइटे दि  रही है जिनकी सहायता से अपना ऐप बना सकते है।

List of apps making sites

www​.app yet.com/


https://www​. apps geyser.com


www​.create my freeapp .com/


www​.mobincube.com/  (best)


https://www​. appmakr.com/


www​.apps bar.com/

आॅनलाईन टाईपिंग से रूपये कैसे कमाऐ Do Captcha typing or earn money in hindi

Earn from Captcha typing

आॅनलाईन टाईपिंग से रूपये कैसे कमाऐ

Online captcha typing करके भी रूपये कमाऐ जा सकते है केप्ट्चा एक चित्र होता है जिस पर अंक या अक्षर लिखे होते है  जिन्हें निचे दिये गए बोक्स में भरना होता है ।

जैसे आॅनलाई  लाॅग इन करने पासवर्ड भरने का बाद बाद में मानव या रोबट है की चेक के लिए चित्र आता है जिसमें कई चित्र होते है या नम्बर या अक्सर होते है इन्हें भरना होता है ठिक इसी तरह का यह भी कार्य है ।

इसमे निश्चित समय मे केप्ट्चा भर देना होता हैं इसके लिए बेस्ट टाईपिंग स्पिड होना आवश्यकता है । ताकि निश्चित समय में लक्ष्य को पाया जा सके।

यह चित्र केप्ट्चा टाईपिंग का हैं उपर जो शब्द दिये है सफेद कोलम में भरने होते है । जो अर्द्ध चन्द्र आकार लाईन हैं यह रिफ्रेश बटन है केपट्चा समझ ऩ आऐ तो रिफ्रेश कर सकते है दुसराकेप्ट्चा आ जाता है । यह उदाहरण मात्र हैं ।