इंटरनेट का इतिहास व कार्य

इंटरनेट का आरम्भ सन् 1969 से हुआ। जब अमेरिका ने एक परियोजना के लिए राशि प्रदान कि जिससे
एडवांसड रिचर्स प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क नामक राष्ट्रीय कम्पयूटर को विकसित किया गया।
इंटरनेट एक विशाल नेटवर्क है जो विश्व के छोटे- छोटे अनेक नेटवर्को को एक साथ जोडता है।
1991 में स्वटजरलैंड में सेंटर फाॅर युरोपियन न्यूक्लियर रिसर्च
मे पहली बार वेब को पेश किया गया था। वेब से पहले, इंटरनेट मे केवल टेक्स्ट का उपयोग होता था - किसी प्रकार के ग्रफिक्स, एनीममेशन, आवाज, या वीडियो का नही।
वेब ने इससे इन सभी विशेषताओ को भी शामिल किया। इसने इंटरनेट पर उपल्ब्ध संसाधनो के लिए एक मल्टीमिडिया इंटरफेस प्रदान किया।
इन प्रारम्भिक शोधों कीं शुरुआत होने के फलस्वरुप इंटरनेट तथा वेब इक्कीसवीं सदी के सबसे अधिक शक्तीशाली ओजार या संसाधन बन चुके है।
इंटरनेट तथा वेब दोनों समान नही है। वास्तव मे इंटरनेट नेटवर्क होता है। यह विभिन्न कम्पयूटरो के बीच सूचनाओ का आदान-प्रधान के लिए तारों केबल्स, सैटेलाईट, तथा नियमो को जोडकर बनाया गया नेटवर्क है।
इस नेटवर्क से जुडे रहने को आॅनलाईन कहते है। इंटरनेट प्रत्येक भाग मे लाखो कम्पयूटर तथा संसाधनो को जोडता है।
वेब इंटरनेट पर उपल्बध संसाधनो के लिए मल्टीमीडिया इंटरफेस हैं। अरबो लोग प्रत्येक दिन इन (वेब और इंटरनेट) का उपयोग करते है।
कार्य-
संसार का माध्यम- ई-मेल , चेट, फाईल आदान प्रदान, फोटो आॅडियो, चलचित्र इत्यादि।
आॅनलाईन खरिददारी
मनोरंजन
शिक्षा
और भी नए नए कार्यो मे उपयोग मे लाए जा रहे है ये।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you